बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी, 300 लीटर देसी शराब के साथ 3 गिरफ्तार - बिहार में शराबबंदी

पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जिसमें तीन आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. उसके पास से 300 लीटर देसी शराब, एक ऑटो को भी जब्त किया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2019, 7:36 AM IST

पटना: जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 300 लीटर देसी शराब जब्त किया है. इस मामले में फिलहाल तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. बाकियों की तलाश अभी जारी है.

पेश है रिपोर्ट

गुप्त सूचना के आधार हुई छापेमारी
बताया जा रहा है कि ये ठेकेदार आए दिन शराब की सप्लाई करते रहते थे. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जिसमें तीन आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. उसके पास से 300 लीटर देसी शराब, एक ऑटो को भी जब्त किया है. इस संबंध में पुलिस मसौढ़ी थाना के एएसआई अरविंद कुमार ने कहा कि ये बदमाश लगातार शराब की सप्लाई करते थे. पुलिस को इनकी तलाश कई दिनों से थी. गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया है.

प्रशासन के लिए खुली चुनौती
बता दें कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद शराब की तस्करी हो रही है. शराब तस्कर पुलिस-प्रशासन के नाक के नीचे ही घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस को शराब तस्करों की तरफ से यह खुली चुनौती मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details