बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में हो रही थी गांजे की धड़ल्ले से सप्लाई, पुलिस ने 3 को पकड़ा

पटना के दीघा थाना क्षेत्र से पुलिस 3 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 29, 2020, 12:26 PM IST

पटना: लॉकडाउन के दौरान सरकार की लाख सख्ती के बावजबूद बदमाश बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस के लाख पहरे होने के कारण गांजा तस्कर अपने काम में लगे हैं. इसी बीच पटना के दीघा में 950 ग्राम के साथ पुलिस ने 3 गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, पटना के दीघा थाना अंतर्गत गेट नंबर 90 से भारी मात्रा में गांजा के सैकड़ों पुड़िया बरामद की है. दीघा थानाध्यक्ष को स्थानीय कुछ लोगों ने सूचना दी थी कि उनके इलाके में कुछ युवक इस धंधे को धड़ल्ले से काम कर रहे हैं. दीघा थानाध्यक्ष ने सूचना के आधार बताए गए स्थान पर छापेमारी की और दीघा के गेट नंबर 90 से भागने की फिराक में जुटे इन तीनों तस्करों को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने दी जानकारी
पकड़े गए आरोपी का नाम विकास कुमार उर्फ बौना, गणेश पासवान और सोनू कुमार शामिल हैं. ये सभी दीघा थानाक्षेत्र के मखदुमपुर के रहने वाले बताए गए हैं. वहीं, पुलिस के मुताबिक इन लोगों के पास 950 ग्राम की 340 गांजे की पुड़िया के साथ इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है. यह सभी लोग दीघा में अवैध गांजे का व्यपार करते थे. इस छापेमारी में गांजे के धंधे का मुख्य सरगना अमित कुमार मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी छापेमारी भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details