पटना:जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट में गुरुवार सुबह अपराधियों द्वारा दूध विक्रेता हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है. शुक्रवार को इस मामले में तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है.
पटना: सुधा बूथ संचालक हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, 24 घंटे के अंदर तीनों अपराधी गिरफ्तार
आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट में गुरुवार सुबह अपराधियों द्वारा दूध विक्रेता हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है. पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि गुरुवार की सुबह आलमगंज थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास सुधा बूथ संचालक विनय तिवारी की अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए हत्यारों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की. पुलिस ने 24 घंंटे के अंदर तीनों हत्यारों को डंका इमली इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त तीन कट्टा, दो कारतूस, एक जिंदा गोली बरामद की गई है.
पैसा छुट्टा कराने को लेकर हुआ था विवाद
इस मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि सुधा बूथ संचालक विनय की हत्या में तीन अपराधी शामिल थे. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले पैसे छुट्टे कराने को लेकर मृतक विनय और आरोपी मोहम्मद इरसाद के बीच विवाद हुआ था. आरोपी इरसाद ने विनय को जान से मारने की धमकी दी है. गुरुवार की सुबह वह दुकान खोलने आए थे. दुकान खोलने से पहले विनय पूजा करने गए. लौटते समय अपराधियों ने घेरकर उन्हें गोली मार दी, जिससे मौक पर उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.