पटना:राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अत्याधुनिक हथियारों के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में नकली नोट भी बरामद हुए हैं. पुलिस सभी अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
अपराध की योजना बना रहे 3 बदमाश गिरफ्तार, अत्याधुनिक हथियारों के साथ नकली नोट भी बरामद - crime news
पकड़े गए तीनों अपराधियों के पास से अत्याधुनिक हथियारों के साथ 13 जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं. एक एयर पिस्टल के साथ-साथ इनके पास से 8 हजार 890 रुपये नकली नोट और दो बाइकें बरामद की गई हैं.
पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के शेखा रोजा इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर छापेमारी कर ये गिरफ्तारी की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों अपराधियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
बना रहे थे अपराध की योजना- सिटी एसपी
सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि तीन अपराधियों की छापेमारी कर गिरफ्तारी की गई है. इनमें मोहम्मद सोनू, बब्लू उर्फ घुमरैला, साहब मोहम्मद आसिफ आलम हैं. इनके पास से अत्याधुनिक हथियारों के साथ 13 जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं. एक एयर पिस्टल के साथ-साथ इनके पास 8 हजार 890 रुपये नकली नोट और दो बाइकें बरामद की गई हैं. इनमें मोहम्मद सोनू के ऊपर आर्म्स एक्ट जैसी कई धाराओं पर केस चल रहा है ये पूर्व में भी जेल जा चुका है. ये सभी अपराध की योजना बना रहे थे.