पटना: राजधानी (Patna crime News) में 2 सितंबर को शिवपुरी में स्थित महावीर ज्वेलर्स (Mahaveer jewelers) में लाखों की ज्वेलरी की लूटकांड का उद्भेदन कर दिया गया है. हथियारबंद अपराधियों ने लाखों की ज्वेलरी की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने इस पूरी घटना की प्लानिंग फिल्मों में देख कर की थी. पुलिस ने भी नाटकीय ढंग से उसे गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें- पटना: ज्वेलरी दुकान से 50 हजार रुपये की चांदी चोरी, घटना CCTV में कैद
इस घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को लूटे गए स्वर्ण आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पुनाईचक इलाके के संप हाउस के पास मौजूद एक लॉज में छुपे थे. इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसी लॉज में किराए पर एक कमरा लिया. अपराधियों की पहचान होते ही उसी लॉज से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया.
'2 सितंबर को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में महावीर ज्वेलरी शॉप लूट कांड मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले युवकों ने पहली बार किसी अपराध को अंजाम दिया है. इसकी प्लानिंग फिल्में देखकर की थी. लूटकांड की घटना को अंजाम देने के वक्त इन अपराधियों ने पूरी सावधानी बरती थी. हाथों में ग्लब्स और सर पर हेलमेट पहनकर इन अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. लूटकांड की घटना को अंजाम देने के बाद एनर्जी पार्क के पास रुक कर इन सभी अपराधियों ने अपने कपड़े भी बदल लिए और लूट के दौरान पहने हुए कपड़े को एनर्जी पार्क के पास ही फेंक दिया.'-उपेंद्र कुमार शर्मा, पटना एसएसपी