बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा, वैशाली से 3 आरोपी गिरफ्तार

पटना पुलिस को लूट मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. 10 अप्रैल को पुनपुन में कार, मोबाइल और 5 हजार की लूट में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 21, 2021, 10:03 PM IST

पटना:पुनपुन में 10 अप्रैल को हुई लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पांच से तीन अपराधियों को गाड़ी से साथ गिरफ्तार किया है.

10 अप्रैल को हुई थी लूट
10 अप्रैल को दानापुर स्थित हाथीखाना मोड़ पर 5 अपराधियोंने सुनसान रोड पर कार चालक सोनू कुमार को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था और उसके हाथ-पैर बांधकर कार, मोबाइल और 5 हजार की लूट को अंजाम दिया था. इस मामले में पुनपुन थाने में अज्ञात 5 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जिसमें तीन अपराधियों को चार पहिया गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-पटना: नाइट कर्फ्यू तोड़ने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई

3 आरोपी गिरफ्तार
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसौढ़ी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. इस टीम ने छापेमारी के दौरान 3 अपराधियों को वाहन के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार तकनीकी विश्लेषण एवं अनुसंधान के क्रम में गठित टीम ने अपराधी दीपक कुमार, सोनू कुमार, राजेश कुमार को वैशाली से गिरफ्तार किया. अपराधियों की निशानदेही पर कांड में लूटी गई कार को वैशाली जिले के ग्राम संबलपुर से बरामद किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details