पटना:प्रदेश में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर जहां प्रदेश की सरकार चिंतित है तो दूसरी ओर अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रशासन कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे मनेर पुलिस को बड़ी सफलता (Police Arrested Thieves In Patna) हाथ लगी है. जहां मनेर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से लूट और चोरी के 50 महंगे मोबाइल फोन, भारी मात्रा में कैश, जिंदा कारतूस के अलावा स्मैक की पुड़िया और अंग्रेजी शराब बरामद हुए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने लूट एवं चोरी के मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-बेगूसराय पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, कैश और मोबाइल बरामद
4 लाख के मोबाइल की चोरी: मोबाइल घटना की जानकारी देते हुए दानापुर एएसपी ने बताया कि बीते जुलाई महीने में मनेर थाना क्षेत्र के मनेर बाजार स्थित नौशाद आलम के मुस्कान मोबाइल दुकान से तकरीबन 3 से 4 लाख के कीमती मोबाइल की चोरी हुई थी. जिसके बाद दुकान के मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी, इसी दौरान अपराध में शामिल मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके निशानदेही पर 35 मोबाइल बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार सरगना की पहचान मनेर थानाक्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी राजू महरा का पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है.