पटना: राजधानी में चोरों का आतंक काफी बढ़ा हुआ है. पिछले हफ्ते पटना के कई इलाकों में चोरों ने घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 चोरों को गिरफ्तार किया है.
पटना सिटी एसपी राकेश कुमार भील ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. दुकानों एवं घरों में चोरी करने वाले कुछ अपराध कर्मी जक्कनपुर थाना अंतर्गत मीठापुर सब्जी मंडी के पास किसी अपराध की योजना बनाने के लिए एकत्र हुए थे. जिस पर कार्रवाई की गयी. गिरफ्तार चोरों के पास से 2 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल, एक चोरी की गई एलईडी टीवी, दो लैपटॉप, कपड़े के साथ चोरी करने के औजार भी बरामद किए गए हैं.