पटना/लखनऊः उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शनिवार को आयोजित हुई प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में आठ सॉल्वरों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी अमेठी, जौनपुर, कानपुर व उन्नाव में की गई हैं. यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश के सभी 75 जिलों में कुल 1899 परीक्षा केन्द्रों पर चार पालियों में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) आयोजित की गयी थी, जिसमें पूरे देश से कुल 37,58,209 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए. परीक्षा नकलविहीन व पारदर्शी हो, इसके लिये योगी सरकार ने यूपी एसटीएफ को पहले से ही निर्देश दे रखे थे. इसी के चलते परीक्षा शुरू होते ही एसटीएफ एक्टिव हो गई थी, जिसके अनुरूप एजेंसी ने अमेठी से 2, उन्नाव में 2, कानपुर में 2 व जौनपुर मे 2 सॉल्वर व सॉल्वर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-मौत से पहले का LIVE वीडियो: 'चारो मरेंगे.. ये BMW है.. 300 के पार स्पीड पहुंचेगा'
15 बार दूसरी की जगह दे चुका एक्जाम, 25 हजार थी फीस:उन्नाव से गिरफ्तार सत्यम ने बताया कि पश्चिमी चंपारण, बिहार में उसकी मुलाकात आरा बिहार निवासी देव, जिसका विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर साल्वर बैठाने का गिरोह है से हुई. उसी के माध्यम से उसकी मुलाकात शिवम शर्मा से हुई, जो फाफामऊ, प्रयागराज का रहने वाला है. उसके द्वारा इस परीक्षा के पहले भी कई लड़कों के स्थान पर बैठकर परीक्षा दी गई हैं, जिसके बदले में उसने 25-30 हजार रुपये प्रति परीक्षार्थी वसूले थे.
30 हजार रुपये लेकर दूसरी की फोटो लगा दे रहा था एग्जाम:वहीं, जौनपुर से गिरफ्तार अनिल कुमार मल्होत्रा ने बताया कि वह अपने एजेंट के माध्यम से बाबू कुंवर भारती पुत्र बच्चा लाल भारती निवासी खुचामा सकलडीहा, केशवरपुर, जनपद चन्दौली के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. उक्त परीक्षा के एवज में बाबू कुंवर भारती से 30 हजार रुपये एडवांस लेकर बाबू भारती के आधार कार्ड पर सिद्धार्थ शंकर दूबे की फोटों मंगवाकर सिद्धार्थ शंकर को परीक्षा देने भेजा था.
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सॉल्वर बन दे रहा था एग्जाम:कानपुर से गिरफ्तार किए गए सैफ अहमद खान ने बताया कि वह मुंबई में घाटकोपर में इनकम टैक्स निरीक्षक के पद पर कार्यरत है. महेंद्र प्राथमिक विद्यालय बालामऊ, जनपद हरदोई में अध्यापक के पद पर नियुक्त है, जो उसका दोस्त है. महेंद्र विभिन्न परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाने का कार्य करता है, जो पहले में भी साल्वर बैठाने के प्रकरण में मध्य प्रदेश से जेल जा चुका है. वह उसी के कहने पर रघुवीर के स्थान पर मुम्बई से पेपर देने आया था कि लेकिन पकड़ लिया गया.
अमेठी में पकड़ा गया सॉल्वर:पुलिस ने एक परीक्षार्थी की जगह पीईटी परीक्षा(PET EXAM) दे रहे साल्वर को दबोच लिया. एसओजी टीम और पुलिस ने लखनऊ एसटीएफ की सूचना पर मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सॉल्वर सोनू बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है, जो प्रयागराज के आर्य राठौर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
थाना पुलिस के मुताबिक आरआरपीजी कॉलेज में सुबह पीईटी की प्रथम पाली की परीक्षा हो रही थी. इस दौरान लखनऊ एसटीएफ की सूचना पर अमेठी पुलिस ने सॉल्वर सोनू को गिरफ्तार किया. सोनू मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है. सोनू प्रयागराज के रहने वाले आर्य राठौर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. अमेठी कोतवाली पुलिस सोनू और आर्य राठौर को लेकर कोतवाली पहुंची, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. आर्य राठौर के रिश्तेदार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
पीईटी परीक्षा में सॉल्वर (Solver in PET Exam) के पकड़े जाने के बाद एसपी इलामारन आरआरपीजी कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसपी इलामारन ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्नाव में एसटीएफ ने पेपर दे रहे एक युवक को पकड़ा:उन्नाव स्थित एवीएम कॉलेज में लखनऊ एसटीएफ ने पेपर दे रहे एक युवक पकड़ा है. एसटीएफ युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. आशंका जताई जा रही है कि पकड़ा गया युवक सॉल्वर है.
वाराणसी में पकड़ा गया सॉल्वर:वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र के युगल बिहारी इंटर कॉलेज में पीईटी की प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा युवक चंदन महतो पकड़ा गया. कॉलेज प्रबंधन की शिकायत व तहरीर पर पुलिस ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे चंदन महतो को हिरासत में ले लिया.
रामेश्वर स्थित श्री युगल बिहारी इंटर कॉलेज के प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बलिया के नेमा के टोला, सिवान कलां निवासी रणजीत कुमार यादव को परीक्षा देनी था. कॉलेज के रूम नंबर-25 में सिटिंग प्लान के अनुसार रणजीत के बैठने की जगह निर्धारित थी. इसी बीच गोपनीय सूचना आई कि रणजीत की जगह कोई और परीक्षा देने के लिए बैठा है. सूचना के आधार पर रणजीत की जगह पर जाकर चेकिंग की गई, तो उसकी जगह बैठे युवक की फोटो और आधार कार्ड वगैरह दुरुस्त मिला. उससे हस्ताक्षर वगैरह कराकर कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली. उसने बताया कि सॉल्वर गैंग के कहने पर वह रणजीत की जगह परीक्षा देने बैठा था. उसका असली नाम चंदन महतो है.
थाना प्रभारी चंद्रदीप ने बताया कि चंदन महतो से विस्तार से पूछताछ की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि कितने पैसे लेकर वह परीक्षा देने आया था और सॉल्वर गिरोह का सरगना कौन है. चंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा.
सिद्धार्थनगर पीईटी की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा:बांसी रतनसेन डिग्री कॉलेज में कालेज के टीचर व स्टाफ ने दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे एक लड़के को पकड़कर पुलिस को सौंपा. कोतवाल वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षार्थी प्रियांशु कुमार मौर्या की जगह फर्जी परीक्षार्थी पप्पू कुमार यादव परीक्षा दे रहा था, जो गया बिहार से है. युवक को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.