बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार समेत लूट की बाइक बरामद - पटना समाचार

एक तरफ विधानसभा चुनाव तो दूसरी ओर अपराधियो का आतंक पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए छह अपराधियों को धरदबोचा है.

police arrested six criminals
छह आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2020, 9:29 AM IST

पटना: जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 6 अपराधियों को लूट की बाइक और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
छह लुटेरे गिरफ्तार
जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर फोरलेन के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन लाइनर समेत छह बाइक लुटेरों को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्र ने बताया कि ये सभी पेशेवर अपराधी है. ये अपराधि फोर लेन पर हथियार का भय दिखाकर बाइकों की लूट करते थे.
देशी कट्टा और कारतूस बरामद
इस मामले को लेकर लगातार पुलिस से शिकायत की जा रही थी. वहीं फतुहा थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है. इसके साथ ही सभी आरोपियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details