सिमडेगा: पीएलएफआई के नाम पर कोलेबिरा के व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले के आरोपी राहुल कुमार को सिमडेगा पुलिस में पटना से गिरफ्तार किया है. वह पटना के जिले के बेउर थाना अंतर्गत बिटौरा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने घटना में उपयोग लाए गए मोबाइल को भी जब्त किया है.
इस मामले में पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि पीएलएफआई के नाम पर व्यवसायी से रंगदारी की मांग की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी को टीम गठित कर इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. गठित टीम ने पटना जाकर उसके घर से अभियुक्त को गिरफ्तार किया.