बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में शराबबंदी की उड़ी धज्जियां, कहीं पकड़े गए तस्कर तो कहीं पकड़ाए शराबी

दानापुर 170 बोतल अग्रेंजी शराब के साथ नौ शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया हैं. वहीं, पटनासिटी में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब के नशे में धूर्त 11 शराबियों को गिरफ्तार किया है.

Liquor smuggler arrested
Liquor smuggler arrested

By

Published : Dec 22, 2020, 5:40 PM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर और रूपसपुर पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाकर 170 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 9 तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, पटनासिटी के बाईपास थाना की पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 शराबियों को हुड़दंग करते हुए गिरफ्तार किया है.

170 बोतल शराब के साथ 9 तस्कर गिरफ्तार
दानापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लखनी बिगहा में ब्रजेश कुमार के घर के पास छापेमारी कर 114 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. पुलिस को देखते ही शराब तस्कर चकमा देकर फरार हो गया. वहीं, रूपसपुर पुलिस ने टहल टोला में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 56 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार राजेश्वर राय टहल टोला फुलवारीशरीफ, विक्की कुमार शेरपुर मनेर, अजय कुमार शेरपुर मनेर, भालू कुमार शेरपुर मनेर, मोहन कुमार शेरपुर मनेर निवासी शामिल है.

पटना सिटी में 11 शराबी हुए गिरफ्तार
वहीं, पटनासिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर, जल्ला बाला हनुमान मंदिर और महारानी शीतला मन्दिर समेत कई अलग अलग स्थानों से शराब के नशे में धूर्त होकर उपद्रव मचा रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने गुप्त तरीके से पुलिस को सूचना दिया. जहां मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शराबियों को गिरफ्तार किया है.

थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है. वहीं, थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने बताया कि गिरफ्तार सभी से पूछताछ किया जा रहा है कि इस धंधे में कौन-कौन संलिप्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details