पटना: राजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के न्यू डाक बंगला रोड स्थित कोजी स्वीट्स के पास से शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराब माफिया का नाम संतोष बताया जा रहा है. इसके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 84 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किए हैं.
क्या है पूरा मामला
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि गांधी मैदान थाना अध्यक्ष सुनील कुमार को गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें बताया गा था कि न्यू डाक बंगला रोड स्थित कोजी स्वीट्स के बगल के एक मकान में रहने वाला एक व्यक्ति शराब का धंधा करता है.