बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुलिस को मिली सफलता, तीन अलग-अलग मामलों में 14 अपराधी गिरफ्तार

पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों का उदभेदन करते हुए 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

तीन अलग-अलग मामलों में 14 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jul 13, 2019, 12:23 PM IST

पटना:जिले की पुलिस ने एक साथ तीन मामलों का खुलासा किया है. दरसल 28 जून को पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के गौरैया में घर में घुसकर लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं राहगीरों से सरेआम बाइक लूटने वाले दस अपराधियों को भी पुलिस ने घर दबोचा है. साथ ही ऑन लाइन साइट्स पर झांसा देकर चार पहिया वाहन लूटने वाले दो अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के गौरैया में कुछ अपराधी मकान खाली होने का बहाना करके घर में घुसे गएं. घर में मौजूद एलआईसी एजेंट की शिक्षिका पत्नी और उनके तीन बेटियों के हाथ पैर बांध दिए और जमकर लूटपाट की. जक्कनपुर थाना क्षेत्र से दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ साथ लूट के पांच लाख रुपये भी बरामद किये गए हैं. गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है.

मामले की जानकारी देतीं एसएसपी

बाइक लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़
वहीं दूसरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि शहर में इन दिनों वाहन लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई थी. इन घटनाओं को रोकने के लिए एक टीम एक टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के दौरान यह पता चला कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक खेमनीचक मोड़ के पास अपराध की योजना बना रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर चारों युवक भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर चारों युवकों को पकड़ा. उनकी निशानदेही पर अन्य छह अपराधियों की गिरफ्तारी भी विभिन्न थाना क्षेत्र से की गई. अपराधी राजधानी पटना से बाइक चुराकर दियारा इलाके में बेच दिया करते थे.

ओएलएक्स के माध्यम से ठगी का मामला
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया इन दिनों
ऑन लाइन साइट्सके माध्यम से ठगी और लूट करने के काफी मामले सामने आ रहे थे. इसी कड़ी में 1 जून को पुनपुन थाना क्षेत्र में एक साइट पर गाड़ी खरीदने के बहाने से अज्ञात अपराधियों द्वारा चार पहिया वाहन लूटने का मामला प्रकाश में आया. इस संदर्भ में आवेदक शैलेश कुमार ने पुनपुन थाना में लिखित आवेदन दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दिया.

दो अपराधी गिरफ्तार
पुलिस पदाधिकारी मसौढ़ी के नेतृत्व में पुनपुन थाना क्षेत्र से ओएलएक्स के बहाने लूट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों के पास से लूट की गाड़ी भी बरामद हुई है. ये अपराधी
ऑन लाइन साइट्सपर गाड़ी खरीदने के बहाने कई लूट कांड की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इन अपराधियों के अपराधिक इतिहास की विस्तृत जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details