बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहटा में वाहन चेकिंग के दौरान धराए गए 4 तस्कर, बरामद हुई 140 बोतल अंग्रेजी शराब - law and order of bihar

बिहटा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार शराब तस्करों को धर दबोचा. इनके पास से 140 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है.

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस

By

Published : Jan 4, 2021, 10:30 PM IST

पटना : राजधानी पटना से सटे बिहटा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यहां 3 बाइक सवार चार शराब तस्करों को धर दबोचा है. तस्करों के पास से 140 बोतल विदेशी शराब बरामद की है.

मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा थाना क्षेत्र के लई गांव के पास वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने चार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 140 बोतल विदेशी शराब मिली है. पुलिस ने तीन बाइकों को भी जब्त किया है. गिरफ्तार युवकों के नाम दीपू कुमार, राजू शर्मा, निरंजन कुमार और झूलन चंद्रवंशी बताए जा रहे हैं.

जब्त की गईं बाइक

बिहटा में करनी थी शराब की डिलीवरी
गिरफ्तार चारों तस्करों ने बताया कि वे शराब को बिहटा के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करने वाले थे. इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने कहा कि पूछताछ के बाद चारों पर अवैध शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details