पटना:फुलवारीशरीफ की जानीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जानीपुर में हुए मुंसी बालेश्वर हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुन्ना कुमार के साथ 4 सुटर को गिराफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से 1 कट्टा, 4 जिंदा कारतूस हत्या में इस्तेमाल किया गया मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
पुलिस ने झुलझाई हत्याकांड की गुत्थी
बता दें कि, नौबतपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर के रहने वाले कोर्ट मुंसी बालेश्वर पाठक की आपसी विवाद में 20 जनवरी को सुपारी किलर से हत्या करा दी गई थी. एसपी ने बताया कि गांव के ही मुन्ना कुमार ने अपनी पत्नी और बेटी पर छिटाकसी से नाराज होकर एक महीने पहले बालेश्वर की हत्या की साजिश रची थी.
एसपी ने बताया कि 20 जनवरी को अपराधी मुन्ना ने मृतक मुंसी बालेश्वर की जानीपुर के टिलहवा ब्रह्मस्थानी के पास गोली मार कर हत्या कर दी थी. गोली मारने वाले सुपारी किलर अंकित और धीरज थे और अमरजीत सिंहा लाइजनिंग का काम कर रहा था. आरोपी मुना से डेढ़ लाख की सुपारी का सौदा अपराधी मनीष ने तय किया था और सभी ने मिलकर मुंसी की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी.
यह भी पढ़े:वसूली करने वाले 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, RJD ने कहा- सुशासन बाबू को RCP टैक्स में कमी बर्दाश्त नहीं!
पकड़े गए सभी आरोपी
एसपी ने बताया कि आज इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से 1 कट्टा, 4 जिंदा कारतूस हत्या में इस्तेमाल किया गया मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.