बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दारू पार्टी करते हुए 4 जुआरी गिरफ्तार, मौके से शराब की 16 बोतलें बरामद - liquor party IN PATNA

पटना में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर, चार लोगों को शराब की पार्टी (Liquor Party) करते हुए मौके से पकड़ लिया. वहां से सोलह बोतल विदेशी शराब (Foreign Liquor) बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने शराब पार्टी करते हुए चार जुआरियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने शराब पार्टी करते हुए चार जुआरियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 19, 2021, 5:43 PM IST

पटना: सुलतानगंज थाना (Sultanganj Police Station) क्षेत्र के खाद पर स्तिथ एक स्लम (Slum Area) बस्ती इलाके में पुलिसने बीती रात एक घर में छापामारी कर चार जुआरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल से ताश के पत्ते और पैसे भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-बाइक से जा रहे युवक को जबरन अगवा कर ले गए मंदिर, पुलिस पहुंची तो खुला 'राज'... 3 गिरफ्तार

विदेशी शराब बरामद
थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि बीती रात स्थानीय लोगों द्वारा यह सूचना मिली कि कुछ लोग एक मकान में बन्द होकर शराब की पार्टी के साथ जुआ खेल रहे हैं. सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर छापेमारी किया, तो जुआ खेलते और शराब की पार्टी मना रहे चार लोगों को मौजूद पाया. जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-CRIME NEWS: प्रेमी युगल ने किया आत्महत्या का प्रयास, गर्दन पर मिला ब्लेड से कटने के निशान, पुलिस जांच में जुटी

अनलॉक के बाद आपराधिक घटनाएं बढ़ीं
पटना में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है. राजधानी में महिला दारोगा ने अपने ही कोच पर यौन शोषण और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में पीड़ित ने अपर पुलिस महानिदेशक को यह लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि उसका कोच उसको बहला-फुसलाकर मानसिक और यौन शोषण करता है. जांच के बाद आरोपी कोच राकेश सिंह पर बुधवार देर रात महिला थाने में केस भी दर्ज किया जा चुका है. आरोपी कोच सासाराम में हवलदार के पद पर कार्यरत है.

ये भी पढ़ें-Patna Crime News: नशा करने से मना किया तो मार दी गोली, PMCH रेफर

पटना जिले के फतुहा में 'पकड़ौआ' विवाह की नीयत से अपहरण का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ फोरलेन के पास से शादी (Marriage) की नीयत से अगवा एक युवक को मंगलवार की रात पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वहीं पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट में शनिवार की शाम प्रेमी युगल लहूलुहान हालत में मिलने से देर रात इलाके में सनसनी फैल गई. युवक ने युवती के गले पर ब्लेड से वार कर घायल कर दिया. जिसके बाद गुस्साए युवक ने खुद अपने गर्दन को ब्लेड से काट लिया. ऐसी बहुत सी अपराधिक घटनाएं हैं, जो इन दिनों लगातार बढ़ रही हैं. कुछ घटनाओं का तो पुलिस खुलासा कर दे रही है. कुछ घटनाओं में पुलिस पर ही आरोप लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details