पटना: राजधानी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अपराध और अपराधी दोनों पर नियंत्रण पाने को लेकर पटना पुलिस लगातार अपने-अपने इलाके में छापामारी कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए 3 युवक और गैसिंग ठिकानों से 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और गैसिंग खेलने वाला कार्ड बरामद हुआ है.
अपराध की योजना बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार, एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद - छापेमारी अभियान
आलमगंज थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की. जहां तीन युवक को अपराध की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया. जिसमें एक युवक के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और गैसिंग खेलने वाला कार्ड बरामद हुआ है.
अपराध की योजना बना रहे 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड पर अवैध रूप से चल रहे गैसिंग ठिकानों पर छापेमारी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक युवक के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और गैसिंग खेलने वाला कार्ड बरामद हुआ है. इस घटना की पुष्टि करते हुए आलमगंज थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की. जहां तीन युवक को अपराध की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया. जबकि दो अन्य लोगों को गैसिंग ठिकाने से गिरफ्तार किया.
चलाया जा रहा छापेमारी अभियान
पटना पुलिस और वरीय अधिकारी के आदेश पर राजधानी पटना में सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में छापेमारी अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में आलमगंज थाना प्रभारी ने टीम गठित कर गुप्त सूचना में छापामारी की. जिसमें 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.