बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दाऊजी स्वीट्स लूटकांडः दुकान के स्टाफ ने ही रची थी लूट की साजिश, 5 आरोपी गिरफ्तार

पटना के कदमकुआं में दाऊजी स्वीट्स लूटकांड (Dauji Sweets robbery case) मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानें कैसे दुकान के ही स्टाफ ने अपनी परेशानी से तंग आकर लूट की साजिश रच डाली....

दाऊजी स्वीट्स लूटकांड
दाऊजी स्वीट्स लूटकांड

By

Published : Jan 30, 2022, 7:41 PM IST

पटनाःराजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के दाऊजी स्वीट्स के मालिक के घर हुई लूट मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस पूरी घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार (Police arrested Five Criminals) कर लिया है. इनमें से दो को गया जिले से दबोचा गया है. जानकारी दीते हुए सिटी सेंट्रल एसपी ने बताया कि लूटकांड का का मास्टरमाइंड दाऊजी स्वीट्स का स्टाफ ही था.

इसे भी पढ़ें- भागलपुर में स्कूटी सवार युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

सिटी एसपी अंबरीश राहुल (City SP Ambareesh Rahul) ने बताया कि इस लूट कांड की घटना को अंजाम देने से पहले दाऊजी स्वीट्स में काम करने वाले एक स्टाफ ने 12 जनवरी को दुकान से लेकर मालिक के घर तक का वीडियो बनाकर दिया था. उस वीडियो के आधार पर अपराधी दुकान तक पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता का नाम नहीं बताया है.

सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार पांचों अपराधियों में से चार का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है, जबकि पांचवा रोहित नाम के अपराधी का अपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और 25 हजार रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-पहले बम फेंक कर किया धुआं-धुआं फिर 5 लाख से अधिक के जेवरात लूटकर फरार

गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक दाऊजी स्वीट्स का स्टाफ काफी कर्ज में डूबा हुआ था. परेशानी के कारण वह गांव से भागकर पटना पहुंचा था और दाऊजी स्वीट्स में नौकरी करता था. वहीं, जिस मिठाई दुकान में वह काम करता था उसके पास स्थित क्रोकरी वाले को भी कुछ ऐसी ही परेशानी थी.

इसके बाद दोनों ने मिलकर इस लूटकांड को अंजाम देने की योजना बनाई. इस घटना के बाद पुलिस ने जब टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर खोजबीन शुरू की तब पता चला कि रोहित नाम का अपराधी भागने की फिराक में था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. फिर उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस को पता चला कि कुल सात अपराधियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया. इनमें से पांच को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो अन्य की तलाश जारी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details