बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय काला दिवस मनाने पहुंचे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Black Day in protest against agricultural law

मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय पर पहुंचे कई किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि सभी कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर काला दिवस मनाने को पहुंचे थे. पढ़ें रिपोर्ट.

पुलिस तैनात
पुलिस तैनात

By

Published : May 26, 2021, 1:47 PM IST

पटना: कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर किसान यूनियन द्वारा बुधवार को काला दिवस मनाए जाने की घोषणा की है. जिसको लेकर सभी प्रशासनिक कार्यालयों में पुलिस के कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति गैर कानूनी काम करेगा या कोरोना नियमों को तोड़ने का प्रयास करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- ब्लैक डे मना रहे किसान, भैंस पर सवार होकर राजद कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून का किया विरोध

विरोध प्रदर्शन के छह महीने हुए पूरे
संयुक्त किसान मोर्चा ने नए कृषि कानून के खिलाफ 26 मई को पूरे देश भर में काला दिवस मनाने का आह्वान किया है. क्योंकि इसी दिन विरोध प्रदर्शन के 6 महीने पूरे हो गए हैं. किसानों ने सभी देशवासियों से समर्थन मांगते हुए उन्हें जगह-जगह पर वाहन पर काला झंडा लगाने व मोदी सरकार के पुतले जलाने की अपील की थी. जिसको लेकर बुधवार को सभी प्रशासनिक कार्यालयों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

पुलिस तैनात

होगी सख्त कार्रवाई
मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय पर पहुंचे कई किसानों को अविलंब पुलिस गिरफ्तार करते हुए थाने पर ले गई है. धनरुआ में भी कई किसानों को गिरफ्तार करते हुए थाने में बिठा दिया गया है. पुलिस प्रशासन की मानें तो यदि कोई व्यक्ति गैर कानूनी काम करेगा या कोरोना नियमों को तोड़ने का प्रयास करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि एहतियातन सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details