बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Crime : व्हाट्सएप कॉल के जरिए रंगदारी मांगता था युवक, खुद को बताता था अमन साहू गिरोह का सदस्य

रामगढ़ में अमन साहू गिरोह के नाम से रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक बिहार का रहने वाला है, जो व्हाट्सएप कॉल के जरिए लोगों से रंगदारी मांगता था.

ramgarh
ramgarh

By

Published : Jan 26, 2023, 11:00 PM IST

किशोर कुमार रजक, एसडीपीओ

रामगढ़/पटना : जिला के गोला थाना क्षेत्र में व्हाट्सएप कॉल के जरिए अमन साहू गिरोह का सदस्य बताकर रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक का नाम सुभाष कुमार है, जो बिहार का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी सुभाष कुमार के पास से रंगदारी मांगने के लिए उपयोग किया जाने वाला मोबाइल बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:Cyber Crime in Bihar: बिहार सहित 15 राज्यों के लिए साइबर फ्रॉड बना सिरदर्द, अपराधियों को पकड़ने में पुलिस हलकान

इस नंबर से मांगी जा रही थी रंगदारी: रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने इस संबंध में पुलिस अनुमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक सुभाष कुमार द्वारा मोबाइल नंबर 89612 57941 का इस्तेमाल कर रंगदारी मांगी जा रही थी. आरोपी ने गोला थाना क्षेत्र के राजू प्रसाद, भरत कुमार, प्यारेलाल, जयप्रकाश बुधिया सहित अन्य लोगों को व्हाट्सएप कॉल कर उनसे रंगदारी की मांग की थी और रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात भी कही थी.

आरोपी ने कुबूल किया जुर्म: आरोपी सुभाष व्हाट्सएप कॉल में अपने आप को अमन साहू गिरोह का सदस्य बताकर लोगों से रंगदारी की मांग कर रहा था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया और एसआईटी टीम ने बिहार के नवादा जिले से आरोपी सुभाष कुमार को गिरफ्तार किया. आरोपी सुभाष ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि लोगों को धमका कर पैसे वसूलने के लिए वह यह कार्य कर रहा था. उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने कांड में प्रयोग किया गया मोबाईल भी बरामद किया है. आरोपी युवक का रामगढ़ के गोला और रामगढ़ थाना क्षेत्र के दुसाध मोहल्ला में लगातार आना जाना लगा हुआ था. प्रथम दृष्टया गिरोह से जुड़ा हुआ मामला नजर नहीं आ रहा है. हालांकि, पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details