बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: शराब पीकर डांस करना पड़ा युवक को महंगा, पुलिस ने दबोचा, देखें VIDEO - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में शराब की जाम छलकाते युवक का वीडियो वायरल (Police Arrested Drunken Youth In Patna) हो रहा है. बिहटा में एक नाच प्रोग्राम में एक शख्स हाथ में शराब का गिलास लेकर खुलेआम जाम छलका रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 4, 2023, 6:53 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 7:14 PM IST

बार डांसर के सामने नशे में ठुमके लगाने वाला युवक गिरफ्तार

पटना:बिहार में शराबबंदी कानून (Prohibition Law In Bihar) लागू हुए कई साल हो चुके (Patna Crime News) हैं और इन दिनों जहरीली शराब से हो रही मौत के बाद राज्य सरकार शराबबंदी कानून को लेकर काफी सख्त है. लगातार तमाम आला अधिकारी को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सरकार निर्देश दे रही है. इसके बावजूद भी शराब से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-यह है शराबबंदी वाला बिहार, हाथ में शराब, मुंह में पैसा और सामने बार बालाओं के ठुमके

शराबी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार :इन दिनों बिहार में शादी का सीजन भी चल रहा है.शादी समारोह हो या शराब पार्टी हो या नाच प्रोग्राम हो उसमें शराब पीकर डांस करना आम बात हो गई है. ऐसा ही एक वीडियो पटना के बिहटा से सामने आया है. जहां नाच प्रोग्राम में एक युवक शराब की जाम छलकाता दिख रहा है और डांसर के साथ नाच भी रहा है. इधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और शराबी युवक को धर दबोचा. पूरी घटना पटना से सटे बिहटा थाना इलाके की बताई जा रही है.

शराब पीकर युवक को नाचना पड़ा महंगा :मिली जानकारी के अनुसार बिहटा मेंएक युवक नाच प्रोग्राम में एक हाथ में शराब का गिलास और दूसरी ओर बार बालाओं के साथ स्टेज पर नाच रहा था. जिसका वीडियो वहां पर मौजूद लोगों ने बनाकर वायरल कर दिया. हालांकि वायरल वीडियो बिहटा थाना क्षेत्र के किस इलाके की है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. इधर वायरल वीडियो होने के बाद बिहटा पुलिस हरकत में आई और जांच के बाद युवक को गिरफ्तार करने पहुंची, जहां पुलिस के साथ शराबी युवक ने हंगामा भी किया.

शराबी युवक पुलिस को देख भागा :बताया जा रहा है किशराबी युवक पुलिस को देखकर अपने कार में बैठकर तेजी सें भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए कार चालक को सिकंदरपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया और मौके से पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार युवक की जब शराब पीने की जांच की तो वाइन पीने की पुष्टि हुई. युवक के ऊपर बिहार अवैध शराब अधिनियम एवं ड्रिंक एंड ड्राइव केस के अलावा अन्य कई धारा में मामला दर्ज कर पुलिस ने युवक को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

युवक पर कई धाराओं में मामला दर्ज :गिरफ्तार युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र निवासी उमाशंकर सिंह के पुत्र विवेक कुमार सिंह उर्फ हिटलर के रूप में हुई है. इधर पुलिस ने जब युवक से पूछताछ करने के साथ-साथ मामले की जांच शुरू की तो बहुत सारे खुलासे हुए. युवक अवैध बालू खनन में भी जुड़ा हुआ है और अवैध तरीके से बालू का कारोबार भी कराता है. शराब पीने के वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

'शराब का जाम छलकाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो बिहटा इलाके की बताई जा रही थी. जिसके बाद वीडियो की जांच के बाद युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उक्त स्थल पहुंची. लेकिन पुलिस के साथ शराबी युवक हंगामा करने लगा. जिसके बाद भाग रहे शराबी युवक को गिरफ्तार किया गया. उसके कार को भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर युवक को न्यायालय भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.'- सनोवर खान, थाना अध्यक्ष

Last Updated : Feb 4, 2023, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details