पटना: पुलिस ने राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बंदर बगीचा के मारवाड़ी कॉलोनी में हुए भीषण चोरी मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों ने एक घर से लाखों रुपये के जेवरात के साथ बहुमूल्य पुराने सिक्के भी चुरा लिए थे. वहीं, घटना के कुछ ही घंटे बाद मामले में शामिल चोरों को कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इनके पास से चोरी के गहने और सिक्के भी बरामद कर लिए गए.
पटना: चोरी की कई घटनाओं में शामिल शातिर अपराधी गिरफ्तार, लाखों के सिक्के और गहने बरामद - चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद
चोरी की एक और घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया चेन छिनताई की घटनाओं में संलिप्त कुख्यात अपराधी भोला ठठेरा को भी गिरफ्तार किया गया है. भोला को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के गेट के पास से पकड़ा गया.
चोरी के सभी सामान बरामद
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि मारवाड़ी कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपने घर में काम करने वाले नौकर को साल भर पहले काम से निकाल दिया था. इसके बाद नौकर ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर उसी घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसी आधार पर चोरों की पहचान करते हुए इन्हें बंदर बगीचा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद चोरों के घर से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने सालों से पुराने सिक्के जमा कर रखे थे, जो करीब 10 किलो से ज्यादा थे.
जेल से बाहर आने के बाद की चोरी
चोरी की एक और घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया चेन छिनताई की घटनाओं में संलिप्त कुख्यात अपराधी भोला ठठेरा को भी गिरफ्तार किया गया है. भोला को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के गेट के पास से पकड़ा गया. गिरफ्तारी के दौरान इसके पास से एक देसी पिस्तौल और सोने की चेन बरामद हुई है. गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले ही फुलवारी थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में इसकी रिहाई पटना के बेउर जेल से हुई है. जेल से छूटते ही इसने फिर से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया.