पटना:लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलते ही अपराधी फिर से सक्रिय नजर आने लग गए हैं. इनके मंसूबों को नाकामयाब करने के लिए बिहार पुलिस भी अलर्ट मोड में है. लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पटना के श्री कृष्णापुरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके में पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर लगाए गए वाहन चेकिंग के दौरान 1 नैनो कार से 1 देसी सिक्सर के साथ 3 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. जानकारी के मुताबिक श्री कृष्णा पुरी थाना कि थानेदार को गुप्त सूचना मिली थी कि आनंदपुरी इलाके में अपराध की योजना बनाकर कुछ अपराधी घूम रहे हैं. इस गुप्त सूचना के आधार पर क्विक मोबाइल के जवानों ने कार्रवाई की.
सड़क किनारे खड़े थे अपराधी
पुलिस ने बताया कि आनंदपुरी इलाके में घूम रहे क्विक मोबाइल के जवानों को सड़क पर खड़ी 1 नैनो कार में 3 युवक संदिग्ध लगे. तब जवानों ने उनकी तलाशी ली. इस दौरान हथियार बरामद कर इन्हें गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है.
पुलिस ने दी जानकारी
वहीं, गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि बरामद सिक्सर उन्होंने जिससे लिया था, उसकी हत्या हो चुकी है. वह ऐसे ही हथियार लेकर इधर-उधर अपने साथियों के साथ घूम रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के नाम अविनाश कुमार पांडे, अर्जुन, राहुल बताया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अर्जुन नाम का अपराधी कई मामलों में पहले भी जेल की हवा खा चुका है. वहीं, गिरफ्तार अन्य अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.