बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस ने बाप जी गिरोह के कुख्यात चुनमुन को दबोचा, कारोबारी से मांगता था रंगदारी - बाप जी गिरोह के कुख्यात चुनमुन

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए छापेमारी की और अपराधी चुनमुन को हिरासत में लिया. घटना स्थल से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Aug 4, 2019, 9:07 PM IST

पटना: पटना से समीप बिक्रम थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी का नाम चुनमुन उर्फ अमित है. अपराधी बिक्रम बाजार के दुकानदारों से रंगदारी की मांग करता था. बिक्रम पुलिस ने अपराधी को दानापुर न्यायालय भेज दिया गया है.


चुनमुन उर्फ अमित 'बाप जी' गिरोह का सरगना है. इस गिरोह ने बिक्रम बाजार में दुकानदारो से रंगदारी की मांग कर दहशत फैला रखा था. पुलिस काफी लम्बे समय से इनके तलाश में थी.

मामले की जानकारी देते थानाध्यक्ष


इस प्रकार हुई गिरफ्तारी
पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि, बाप जी गिरोह के अपराधियों की मिटींग होने वाली है. ये सभी आराप गांव के गम्भीर बाबा के मंदिर के पास मिलने वाले थे. पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए छापेमारी की और अपराधी चुनमुन को हिरासत में लिया. घटना स्थल से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है.


गठित की गयी टीम
आरोपी ने एक रोड कन्ट्रक्सन कम्पनी के कार्यालय में 5 अपराधियों के साथ रंगदारी मांग की. उसके बाद गोलीबारी कर फरार हो गए. हालात को देखते हुए पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने पालीगंज के DSP से मीटिंग की. पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में SIT टीम का गठन करवाया. टीम ने लगातार अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुनमुन को धर दबोचा.


कौन है? चुनमुन उर्फ अमित.
चुनमुन बिक्रम थाना क्षेत्र के चौठिया गांव का निवासी है. और मां-बाप का एकलौता संतान है. बचपन में ही पिता का साया सर से उठ गया था. घर का खर्च चलाने लिए अपराधी बन कर रंगदारी की मांग करने लगा. और अपराध के रास्ते पर चल पड़ा. आज अपराधी चुनमुन पुलिस की गिरफ्त में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details