बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः शराब लोडेड पिकअप के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल - danapur

राजधानी पटना में शराबबंदी के बाद भी धड़ल्ले से अवैध विदेशी शराब बिहार में पहुंच जाती है. इसे लेकर पुलिस शराब माफियों के खिलाफ हमेशा अभियान भी चलाती है. लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस पूरी तरह से इन माफियाओं पर लगाम लगाने में विफल हो रही है.

pic
कारोबारी गिरफ्तार

By

Published : Dec 9, 2020, 9:30 AM IST

पटनाः दानापुर के रूपसपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पिकअप वैन जब्त कर ली गई है.

2784 बोतल अग्रेंजी शराब जब्त
पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर रूपसपुर भट्ठा पर छापेमारी कर पिकअप वैन से 2 हजार 784 बोतल अग्रेंजी शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने बताया कि सोमवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिला कि रूपसपुर भट्ठापर पिकअप वैन में छुपाकर अंग्रेंजी शराब ले जाई जा रही है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर पिकअप वैन से 2784 बोतल अग्रेंजी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया.

तस्करी के मुख्य सरगना के बारे में हो रही पूछताछ
गिरफ्तार लोगों में जलालपुर निवासी अंशु कुमार, वैशाली लालगंज जैतीपुर निवासी रंजन कुमार और मुजफ्फपुर अहियापुर निवासी संतोष कुमार शामिल हैं.

वहीं, गिरफ्तार रंजन और संतोष वर्तमान में दरियापुर कदमाकुआं थाने में किराये के मकान में रहता है. गिरफ्तारियों से शराब के मुख्य तस्कर सरगना के बारे में पूछताछ की गई. उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details