बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नालंदा से चुराई गयी करोड़ों की मूर्ति लेकर भाग रहे तस्कर को पुलिस ने दबोचा - nalanda news

पटना में एक मूर्ति तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तस्करों ने नालंदा के किसी ठाकुरबाड़ी से मूर्ति चुराई थी. वहीं, मूर्ति की कीमत क्या है और वह किस धातु से बनी है, इसकी जांच के लिए पुलिस ने एक्सपर्ट को बुलाया है.

मूर्ति तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 27, 2019, 11:35 AM IST

पटना: राजधानी की जक्कनपुर पुलिस ने नालंदा से करोड़ों की मूर्ति गायब कर फरार हुए एक तस्कर को धर दबोचा है. हालांकि दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा. बरामद की गई मूर्ति नालंदा के इस्लामपुर एकंगरसराय रोड स्थित ठाकुरबाड़ी की बताई जा रही है. जिसे तस्करों ने चुरा लिया था. फिलहाल मूर्ति की कीमत और मूर्ति किस धातु से बनी है, इसकी जांच हो रही है.

दोनों मूर्ति लेकर जा रहे थे गांव
जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि पकड़े गए मूर्ति तस्कर का नाम प्रेम कुमार है. वह नालंदा के हुसैनपुर अस्थावां निवासी है. वहीं, उसके दूसरे साथी का नाम सोनू कुमार है जो अभी तक फरार है. प्रेम कुमार ने मूर्ति चोरी करने के बाद मूर्ति को अपने साथी के घर पर ही रखा था. बाद में दोनों मूर्ति लेकर अपने गांव वापस जा रहे थे. तभी मीठापुर बस स्टैंड जाने के क्रम में जक्कनपुर पुलिस ने उन्हे धर दबोचा.

पुलिस ने किया मूर्ति तस्कर को गिरफ्तार

10 महीने पहले हुई थी दोस्ती
गिरफ्तार तस्कर प्रेम कुमार ने बताया कि उसका साथी पटना के बहादुपुर थाना अंतर्गत बाजार समिति स्थित किराए के मकान में रहता है. दोनों की दोस्ती 10 महीने पहले ट्रेन में हुई थी. ऐसे में दोनों ने मिलकर मूर्ति-चोरी को अंजाम दिया.
मूर्ति की जांच के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया है. वैसे मूर्ति का वजन 20 से 25 किलो बताया जा रहा है. साथ ही उसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details