बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, असलहा के साथ 9 अपराधी गिरफ्तार - Criminal arrested

पटना में हुए तीन अपराधिक मामलों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से नगद रुपया ,देशी कट्टा और लूट का सामान बरामद किया गया है.

एसएसपी ,गरिमा मलिक

By

Published : Jul 25, 2019, 12:03 AM IST

Updated : Jul 25, 2019, 12:20 AM IST

पटना: पुलिस ने अपराधियों को सबक सिखाने का ठान लिया है. इस दौरान पटना पुलिस ने तीन अलग-अलग आपराधिक मामलों का खुलासा किया है. सभी मामलों के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

क्या है मामला
पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि सभी मामलों की पृष्ठभूमि अलग-अलग है.पहला मामला सेंटर आर्म्ड पुलिस फोर्स चयन में फर्जीवारा का है. जहां गिरफ्तार मुन्ना भाई के पास से तकरीबन 9 लाख 34 हजार रुपये नगद के साथ 49 कैंडीडेट्स के ओरिजिनल प्रमाण पत्र और प्रवेश पत्र सहित कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं. दूसरा मामला चेन-स्नैचिग की है.

जानकारी देती पटना एसएसपी

स्पेशल टीम ने की गिरफ्तारी

चेन-स्नैचर्स को पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है. चेन-स्नैचर्स के पास से सोने का चैन बरामद किया गया है. वहीं, तीसरा मामला वाहन चोरी का है. यहां अपराधी के पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस और लूट की राशि भी बरामद हुई है. पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने लूटपाट की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है. इन सभी मामलों में गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2019, 12:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details