बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: प्रेमी युगल चाकूबाजी मामले में आरोपी प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - प्रेमी युगल

सुपौल के रहनेवाले एक प्रेमी युगल पटना के कुर्जी के रिसोर्ट में जख्मी हालत में पाए गए थे. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत में सुधार होने पर दोनों के अलग-अलग बयान लिए गए. जिसमें प्रेमिका के बयान के आधार पर पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 28, 2021, 5:42 AM IST

पटना: 13 जून को कुर्जी के रिसोर्ट के (Resort) एक कमरे में युवती और एक युवक का गला रेतने वाले मामले में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. चाकू लेकर रिसोर्ट में आया था प्रेमी और उसी चाकू से अपने प्रेमिका की हत्या का प्रयास किया था और खुद के गर्दन पर भी आरोपी प्रेमी (Lover) ने चाकू चलाया था. जिसके साक्ष्य पुलिसको मिले हैं.

ये भी पढ़ें-Saran News: 'इंस्टाग्राम' वाले प्यार के लिए फरार हुई नाबालिग, मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर उड़े होश

प्रेमिका के बयान पर प्रेमी गिरफ्तार
कुर्जी मोड़ स्थित रिसोर्ट में एक युवती और प्रेमी के खुदका गला रेतने के मामले में पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी और युवती दोनों ही सुपौल के रहने वाले हैं. इस घटना में घायल होने के बाद काफी दिनो से दोनों का इलाज चल रहा था. सेहत सुधार होते ही पुलिस ने आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.

13 जून को पटना के कुर्जी मोड़ स्थित रिसोर्ट के कमरे में जख्मी हालत में मिले प्रेमी युगल के सेहत में सुधार होने पर पुलिस ने दोनों का अलग-अलग बयान लिया. युवती के बयान के आधार पर हुई जांच में पुलिस को ऐसे कई साक्ष्य मिले जिसेसे प्रेमी गुनहगार साबित हो रहा था. छानबीन में यह बात भी सामने आई कि वह पहले से चाकू लेकर आया था और प्रेमिका की हत्या करने वाला था.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कमरे से चाकू भी बरामद कर लिया है जिस पर खून के निशान मिले हैं. पाटलिपुत्रा थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन चल रही ही थी और छानबीन में आरोपित प्रेमी के खिलाफ मिले साक्ष्य के बाद प्रेमी को गिरफ्तार जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-प्यार की सजा: घर से बाहर बुला प्रेमी की चाकू गोदकर हत्या

प्रेमी ने खुद को इलेक्ट्रिक शॉर्ट भी लगाया था
आपको बताते चलें कि 13 जून की देर शाम कुर्जी मोड़ स्थित एक रिसोर्ट में प्रेमी युगल का गला रेतने का मामला सामने आया था. पुलिस दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया था. कुछ दिनों बाद दोनों की सेहत में सुधार हुई तो दोनों का अलग-अलग बयान दर्ज किया गया. जख्मी युवती ने पुलिस को बताया कि वह कमरे में ही बेड पर लेटी थी, तभी युवक चाकू से उसके गले पर वार कर दिया. फिर उसी चाकू से खुद का गला रेतने का प्रयास किया. इसमें विफल होने पर युवक खुद को इलेक्ट्रिक शॉट देकर आत्महत्या का प्रयास किया, हालांकि इस दौरान बिजली कट गई. जिससे वो बच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details