पटना:बिहार के राजधानी पटना में इन दिनों स्नैचिंग (Snatching) जैसी आपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. ताजा माला कदम कुआं थाना (Kadam Kuan Police Station) क्षेत्र के दिनकर गोलंबर का है. यहां ऑटो पर बैठी एक महिला के कान की बाली छीनकर भाग रहा था. इसी क्रम में पटना के कदम कुआं थाने के थानेदार ने अपराधी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी की पहचान सागर के रूप में हुई है. जो अपनी माशूका की डिमांड पूरी करने के लिए छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करता था.
यह भी पढ़ें -LIVE VIDEO: मोबाइल छिनतई के दौरान भीड़ के हत्थे चढ़े युवक, खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने पीटा
दरअसल, शहर में बढ़ रहे हैं छिनतई जैसे अपराधिक घटनाओं को लेकर पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा काफी गंभीर नजर आ रहे हैं और इसी कड़ी में पटना जिले के सभी थानेदारों को पटना एसएसपी की ओर से ऐसे मामलों पर जल्द से जल्द लगाम लगाने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
एसएसपी के दिशा निर्देश जारी होते ही पटना जिले के सभी थाने की पुलिस ने अपनी-अपनी थाने की गश्त बढ़ा दी है. इसी कड़ी में पटना के कदम कुआं थाने के थानेदार सोमवार को अपने इलाके में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान पटना के दिन कर चौराहे पर एक ऑटो सवार महिला के कान की बाली छीन एक युवक भागने लगा मौके पर मौजूद कदम कुआं थाना प्रभारी और स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाली छीन कर भाग रहे युवक को दौड़कर धर दबोचा और उसके पास से महिला के सीने में बाली भी बरामद कर ली. घटना में सागर नाम के अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
गिरफ्तारी के बाद सागर ने पुलिस और मीडिया को यह जानकारी दी है कि उसने सात-आठ महीने पहले अपने घर के बगल में रहने वाली एक युवती से प्रेम विवाह किया था. अपनी प्रेमिका की डिमांड को पूरी करने के लिए वह छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देने का काम करता है.
यह भी पढ़ें -राजधानी पटना में बेखौफ हुए अपराधी, देर शाम युवक से सोने की चेन और मोबाइल की छिनतई