बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के कुख्यात कोढ़ा गैंग का सदस्य रंजू बंजारा गिरफ्तार

पाकुड़ में नगर थाना क्षेत्र के हरिंदंगा बाजार में दिनदहाड़े 5 लाख 10 हजार रुपये के लूटकांड में पाकुड़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीड़ी कारोबार से जुड़े मुंशी अबुल कासिम के पास से लूटी गई राशि में से 3 लाख 10 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.

पाकुड़/पटना
पाकुड़/पटना

By

Published : Jun 26, 2020, 9:35 PM IST

पाकुड़/पटना: नगर थाना क्षेत्र के हरिंदंगा बाजार में दिनदहाड़े 5 लाख 10 हजार रुपये के लूटकांड में पुलिस ने बिहार के कुख्यात कोढ़ा गैंग के एक सदस्य रंजू बंजारा को भी गिरफ्तार किया गया है. लूटपाट मामले में मिली सफलता का खुलासा एसपी मणिलाल मंडल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर किया. एसपी मंडल ने बताया कि 20 जून को नगर थाना क्षेत्र में बीड़ी व्यवसायी अबुल कासिम से मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर 5 लाख 10 हजार रुपये की लूटपाट की गई थी. लूटपाट के इस मामले को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था और पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी.

गठित टीम में शामिल पुलिस निरीक्षक साथ थानेदार के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक अभिनंदन कुमार सदल बल मिली गुप्त सूचना पर बिहार राज्य के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला जुराबगंज में छापेमारी की और कोढ़ा गैंग के सदस्य रंजू बंजारा को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए रंजू के पास से 3 लाख 10 हजार रुपये नगद और घटना में इस्तेमाल किए गए बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि लूटकांड में शामिल दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि लूटकांड में शामिल अपराधियों ने लूट की राशि रंजो बंजारा के पास जमा की थी. एसपी ने बताया कि कोढ़ा गैंग बिहार राज्य का कुख्यात गैंग है और इसके अधिकांश सदस्य लूटपाट, छिनतई की घटना को बिहार के अलावा दूसरे राज्यों में भी अंजाम दिया करते हैं.

झारखंड में कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
लूटपाट और झपटमारी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह कुख्यात कोढ़ा गैंग एक बार फिर सक्रिय है. पलामू जिले में 18 जून को पुलिस ने कोढ़ा गैंग से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से लूट के हजारों रुपये भी बरामद हुए थे.पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में महिला से हजारों रुपये की छिनतई हुई थी. उसी मामले में इन तीनों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, 5 फरवरी 2019 चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में कैपिटोल रेसीडेंसी होटल के सामने लगी कार 10 लाख रुपये से भरे बैग उड़ा लिया था. 7 मई 2019 को एचईसी सेक्टर टू के रहने वाले रंजीत तिवारी की कार का शीशा तोड़कर डायमंड रिंग व कीमती कपड़े उड़ा लिए. 7 मई 2019 को हिनू लक्ष्मी नर्सिग होम के संचालक की कार का शीशा तोड़कर घर के राशन के सामान और छह हजार रुपये नकद गायब कर दिया था. 2 मई 2019 सदर थाना क्षेत्र के बरियातू रोड में सेवंड डे स्कूल के पास ऑटो सवार सीआरपीएफ जवान रेणु देवी नामक महिला से बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर 1.25 लाख नकद और जेवर रखा पर्स झपट लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details