बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मरे इंसान को ज़िंदा दिखाकर हो रही थी जमीन की रजिस्ट्री, मामला दर्ज होने पर जालसाज गिरफ्तार - मृत व्यक्ति से जमीन रजिस्ट्री

राजधानी पटना के फुलवारी निबंधन कार्यालय से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां एक मृत व्यक्ति के नाम से जमीन बेच दी गई.

Police arrested a fraudster in Patna
Police arrested a fraudster in Patna

By

Published : Feb 23, 2021, 9:07 PM IST

पटना:राजधानी पटना के फुलवारी निबंधन कार्यालय से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां एक मृत व्यक्ति के नाम से जमीन बेच दी गई. वहीं जानीपुर पुलिस ने जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में पप्पू शर्मा को गाजाचक मोहम्मदपुर से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें:-फल्गू नदी पर बन रहा बिहार का पहला रबर डैम, पिंडदानी को अब नहीं होगी दिक्कत

गिरफ्तार जालसाज पर जानीपुर थाने में जमीन धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज है. इसके अलावे बेउर और फुलवारी में इस तरह के कई मामले दर्ज है. पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. बता दें कि पैनालगांव निवासी रामसुहग सिंह ने जानीपुर थाने में मामला दर्ज कराते हुए लिखित शिकायत की थी. रामसुहग सिंह के अनुसार, उनके मृत पिता रामसुजन सिंह को जिंदा दिखाकर 3.25 डिसमील जमीन को अपने नाम से रजिस्ट्री करा लिया है.

आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज
इस से पहले भी पप्पू शर्मा के खिलाफ जानीपुर थाने में ही जमीन के नाम पर रुपए लेने को लेकर आधा दर्जन लोगों मामला दर्ज करा चुके हैं. पुलिस ने पप्पू शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए उसके मोबाइल को सर्विलांस में लिया और उसके पैतृक गांव से उसे गिरफ्तार किया गया. मृत को जीवित दिखाकर रजिस्ट्री कराने में कहीं न कहीं रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मियों की मिलीभगत हो सकती है, पुलिस इन बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:-लुंजपुंज सरकार के अनुकम्पा वाले मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी यादव

पप्पू शर्मा के सहयोगियों को भी तलाश रही पुलिस
जानकारी के अनुसार, जालसाज पप्पू शर्मा ने मधुबन सिटी के नाम से कई लोगों से जमीन खरीदने या जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है. पप्पू शर्मा के गांव के नहर वाले रोड में मधुबन सिटी का बोर्ड लगा कार्यालय भी है. इस धोखाधड़ी में पप्पू शर्मा के सहयोगियों को भी पुलिस तलाश रही है. वहीं पटना सिटी एसपी अशोक कुमार ने बताया कि रामसुहग सिंह ने फुलवारी के रजिस्ट्री ऑफिस में पेपर भी दिया है. रजिस्ट्री आफिस के कर्मियों से पुलिस पूछताछ करेगी. वहीं अवर निबंधन पदाधिकारी अपर्णा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details