बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: राहगीरों से लूटपाट करने की नियत से खड़े युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लॉकडाउन में राहगीरों से लूटपाट करने की नियत से खड़े एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से हथियार भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी छोटू पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने लूटेरे को किया गिरफ्तार
पुलिस ने लूटेरे को किया गिरफ्तार

By

Published : May 8, 2021, 9:19 AM IST

पटना (सिटी): आलमगंज थाना क्षेत्र के संदलपुर इलाके से एक युवक को पुलिसने गिरफ्तार किया है. युवक किसी राहगीर से लूटपाट करने के लिए सुनसान रास्ते में हथियार के साथ खड़ा था. जिसे गश्ती के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, जैसे ही पुलिस पर उस युवक की नजर पड़ी, वह भागने लगा. पुलिस का संदेह बढ़ा तो उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-मानसी पीएचसी के आइसोलेशन वार्ड से एक अपराधी फरार, हिरासत में लिए गए निगरानी में मौजूद तीन चौकीदार

देशी कट्टा और कारतूस बरामद
पुलिस ने कुछ दूर पीछा कर युवक को पकड़ लिया. जब उसकी तालशी ली गई तो, उसके पास से एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ. उस युवक की पहचान राजा घाट निवासी 22 वर्षीय छोटू के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें-पटना: लॉकडाउन का उलंघन करने पर सुपर मार्ट सील

पुलिस जांच में जुटी
'छोटू का आपराधिक इतिहास रहा है. कई मामलों में पहले भी वह जेल जा चुका है. अभी लॉकडाउन का फायदा उठाकर सुनसान रास्ते में हथियार का भय दिखाकर किसी राहगीर से लूट-पाट करने वाला था. पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया है.': सुधीर कुमार, थाना प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details