बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 9 सदस्य गिरफ्तार - खगड़िया के रहनेवाले हैं सभी चोर

टाटानगर आरपीएफ और रेल थाना की पुलिस ने ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी के कई सामान भी बरामद किए हैं.

Patna
Patna

By

Published : Feb 16, 2020, 12:59 PM IST

जमशेदपुर/पटना: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 9 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के कई सामान बरामद किए गए हैं. यह गिरोह ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देता था. टाटानगर आरपीएफ और रेल थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर यह गिरफ्तारी की.

खगड़िया के रहने वाले हैं सभी चोर
मामले का खुलासा करते हुए टाटानगर रेल थाना डीएसपी नूर मुस्तफा ने बताया कि सभी चोर बिहार के खगड़िया के रहनेवाले हैं. जिन्हें चोरी करने के एवज में गैंग का मुख्य सरगना 15 हजार रुपये मासिक वेतन देता है. उन्होंने बताया कि तीन चोरों को ट्रेन से, पांच को कांड्रा में किराए के मकान से और एक को जमशेदपुर के बागबेड़ा के डीबी रोड से गिरफ्तार किया गया है. गैंग का मुख्य सरगना खगड़िया में रहता है.

चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

आर्टिफिशियल गहने बेचने के बहाने करते थे चोरी
डीएसपी ने बताया कि चोरों के पास से सोने-चांदी के लगभग 70 हजार के जेवर, 1100 नगद, आर्टिफिशियल गहने, 9 मोबाइल और चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सामान बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि यह गैंग दूसरे राज्यों के लोकल पैसेंजर ट्रेन में आर्टिफिशियल गहने बेचने के बहाने चोरी किया करता था. डीएसपी ने कहा कि गैंग के मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए टीम खगड़िया रवाना हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details