बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुलिस ने 7 अंतर जिला अपराधियों को किया गिरफ्तार, 3 देसी कट्टा और कारतूस बरामद - बख्तियारपुर पटना फोरलेन

बख्तियारपुर पटना फोरलेन पर चंपापुर स्थित विष्णु होटल के पास से एक वाहन में सवार हत्या, लूट ,अपहरण, जैसी संगीन मामलों के 7 अंतर जिला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, चार कारतूस, एक स्कॉर्पियो और 3 मोबाइल बरामद हुआ है.

patna
7 अंतर जिला अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Feb 25, 2020, 9:52 PM IST

पटना:राजधानी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देश पर ग्रामीण एसपी पटना और एएसपी फतुहा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, बाढ़ थानाध्यक्ष, बख्तियारपुर, थानाध्यक्ष खुसरूपुर और मोकामा की संयुक्त छापेमारी ने बख्तियारपुर पटना फोरलेन पर एक बड़ी कामयाबी मिली है.

7 अंतर जिला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
बख्तियारपुर पटना फोरलेन पर चंपापुर स्थित विष्णु होटल के पास से एक वाहन में सवार हत्या, लूट ,अपहरण, जैसी संगीन मामलों के 7 अंतर जिला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा चार कारतूस, एक स्कॉर्पियो और 3 मोबाइल बरामद हुआ है. यह अपराधी 20 से 25 साल के अंतर जिला अपराध करने में माहिर बताए जाते हैं. इस गिरोह का मुख्य सरगना सालिमपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी आकाश कुमार है. जिस पर धनरूआ में पिकअप बैंक लूटने और 2019 में गोपालपुर में अवधेश ठाकुर का अपहरण कर हत्या करने के साथ-साथ कई संगीन कांडों में संलिप्तता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कई संगीन मामलों में है संलिप्तता
बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र अंतर्गत राम टोला का रहने वाले संतोष राय 2015 में बछवाड़ा थाना क्षेत्र से एक टैंक लोरी के ड्राइवर और खलासी की हत्या कर टैंक लोरी लूट लेने के साथ और कई संगीन मामले में संलिप्त बताया जा रहा है. सात अंतर जिला कुख्यात अपराधियों को तीन देसी कट्टा चार कारतूस, एक स्कॉर्पियो और 3 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

बरामद सामान

ABOUT THE AUTHOR

...view details