पटना: एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन करते हुए कई मामलों का एक साथ उद्भेदन किया है. एसएसपी ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि अब अपराधियों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. एसएसपी ने एक साथ सात मामले का उद्भेदन करते हुए 7 दिनों में कुल 659 और पिछले 24 घंटे में कुल 27 अपराधियों के गिरफ्तार होने की बातें कही है.
एसएसपी ने विभिन्न मामलों पर जानकारी देते हुए बताया कि लूट की योजना बनाते हुए दानापुर, नेवरा, जगनपुर और मोकामा से 15 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. वहीं, दूसरी ओर दूसरे मामले पर बोलते हुए एसएसपी ने बताया कि कि दानापुर में कुछ अपराधी तत्व डकैती और लूट की योजना बना रहे थे और इस बात की गुप्त सूचना उन्हें मिली. जानकारी मिलते ही एसपी पश्चिमी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया और मौके पर मौजूद 15 अपराधियों को धर दबोचा.