बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर: चोरी की 3 बाइक के साथ 6 चोर गिरफ्तार - 6 thieves arrested with 3 stolen bikes

दानापुर क्षेत्र से पिछले एक सप्ताह में बाइक चोरों ने तीन बाइक चोरी कर ली थी. बीती रात पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. 3 मोटरसाइकिल सहित 6 चोरों को गिरफ्तार किया गया है.

Patna
चोरी की 3 बाइक के साथ 6 चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 18, 2020, 10:35 PM IST

पटना(दानापुर):जिले के दानापुर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरों ने आतंक मचा कर रखा था. पिछले एक सप्ताह में बाइक चोरों ने 3 बाइक चोरी कर ली थी. जिसके चलते पुलिस खासा परेशान थी, लेकिन बीती रात पुलिस के हाथों बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चोरी की 3 मोटरसाइकिल सहित 6 चोरों को धर दबोचा है, जिनसे पुलिस ने पूछताछ कर जेल भेज दिया है

चोरी की 3 बाइक के साथ 6 गिरफ्तार
बता दें कि पिछले एक सप्ताह में बाइक चोरों तीन बाइक चोरी कर ली थी, जिसके चलते पुलिस खासा परेशान थी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर लाल कोठी स्कूल के पास छापेमारी की गयी, जिसके बाद पुलिस को देखते ही चोर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने इस दौरान 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर चोरी की 3 बाइक भी बरामद कर ली गई है.

चोरों को भेजा जेल
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक चोरी के मामले में 4 चोर लाल कोठी के निवासी है, जिनमें सिंकदर, सद्दाम, नवशाद, अरसार. इसके अलावा मार्शल बाजार के शाहनवाज और बीबीगंज चिक टोली के इरफान शामिल था, जिन्हें आज पकड़ लिया गया है और इनसे पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस अब इस धंधे में जुड़े लोगों को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details