पटना: पुलिस ने 30 लीटर देसी शराब के साथ 6 लोगों को किया गिरफ्तार - पटना समाचार
बिहार में शराब बंदी के बावजूद भी धड़ल्ले से शराब का कारोबार किया जा रहा है. इसके साथ ही लोग बाहर से शराब मंगाकर सेवन कर रहे हैं. वहीं जिले में सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 30 लीटर शराब के साथ 6 लोगों की गिरफ्तारी की है.
![पटना: पुलिस ने 30 लीटर देसी शराब के साथ 6 लोगों को किया गिरफ्तार police arrested 6 people with 30 liters liquor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:34:39:1599527079-bh-pat-156-girftar-bhc10132-07092020202059-0709f-1599490259-991.jpg)
पटना: जिले के दानापुर रुपशपुर पुलिस ने अवैध शराब को लेकर छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस ने दो शराब विक्रेता सहित 30 लीटर देसी शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया हैं.
30 लीटर शराब बरामद
पुलिस ने रविवार की रात सेवरी नगर और रूपसपुर रेलवे लाईन के किनारे से 30 लीटर देशी शराब बरामद किया है. इसके साथ दो विक्रेताओं की भी गिरफ्तारी की गई है. विक्रेताओं में प्रमोद कुमार, चंदेश्वर माझी शामिल हैं.
6 व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस ने शराब पीने को लेकर 6 व्यक्ति जिसमें वीरेंद्र सिंह, विकास, अखिलेश सिंह, करीमन दास, दिनेश्वर महतो और देवेन्द्र भगत की गिरफ्तारी की है. पुलिस सभी से पूछताछ करके जेल भेज दी है.