पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में कैफे दुकानदार हत्याकांड में 6 आरोपी गिरफ्तार (6 accused arrested in cafe shopkeeper murder case) किए गए हैं. घटना के पीछे की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है. घटना में कुल 11 आरोपी शामिल थे. पुलिस बाकी से अन्य 5 आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. एएसपी वैभव शर्मा के मुताबिक घटना के दिन सभी आरोपी साइबर कैफे के मालिक धर्मेंद्र कुमार को मारने आए थे. धर्मेंद्र के नहीं रहने पर आरोपियों ने अंकित कुमार की बुरी तरह से पिटाई कर दी. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में घायल कंप्यूटर व्यवसायी की मौत, आक्रोशित दुकानदारों ने किया बाजार बंद
8-10 की संख्या में आए नकाबपोश लड़केःमसौढ़ी थाना के पास स्थित अभियंता मार्केट में पुरानी बाजार निवासी अंकित कुमार की कंप्यूटर की दुकान है. शुक्रवार शाम अंकित अपने दुकान में बैठा कुछ काम कर रहा था. तभी 8-10 की संख्या में आए नकाबपोश लड़कों ने दुकानदार पर हमला बोल दिया. इससे पहले कि अंकित कुछ समझ पाता, सभी लोग अंकित के साथ मारपीट करने लगे. बदमाशों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. जिसके बाद उसे पटना के रुबन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.