बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस के हत्थे चढ़े लूट की योजना बना रहे 5 अपराधी - patna news

एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि इन बदमाशों पर अलग-अलग थानों में पहले से लूट और हत्या के कई मामले दर्ज हैं. जिसमें ये फरार चल रहे थे. पुलिस को इनकी तलाश थी.

पटना

By

Published : Nov 15, 2019, 2:37 PM IST

पनटाःजिले के बाढ़ में पुलिस ने सूझबूझ से लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही अपराधियों को धर दबोचा. एएसपी लिपि सिंह को गुप्त सूचना मिली थी की वाहन लुटेरे लूट की योजना बना रहे हैं. एएसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष संजीत कुमार को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंःलखीसरायः नक्सलियों के खिलाफ जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन, कई नक्सली घायल

2 कुख्यात सहित 5 गिरफ्तार
पुलिस ने मलाई गांव में छापेमारी कर दो कुख्यात सुजीत और पप्पू यादव समेत कुल 5 अपराधी को गिरफ्तार किया है. एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि सुजीत और पप्पू यादव पर अलग-अलग थानों में पहले से लूट और हत्या के कई मामले दर्ज हैं. जिसमें ये फरार चल रहे थे. पुलिस को इनकी तलाश थी. उन्होंने बताया कि इस गिरफ्तारी के कई मामलों के भेद खुल सकते हैं.

पेश है रिपोर्ट

फिल्मी अंदाज में करते थे लूटपाट
एएसपी ने बताया कि ये लोग सड़क पर माल वाहक गाड़ी लुटा करते थे. इनके गिराह में विपिन नामक एक शख्स शामिल है. जो पेशे से शिक्षक भी है. वो डीटीओ की भूमिका में सड़क पर भारी गाड़ियों को रूकवाता था. फिर बाकि बदमाश ड्राइवर को कब्जे में लेकर गाड़ी लेकर फरार हो जाते थे. इसी पेटर्न पर ये लोग लूट को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा, तीन गोली, दो मोबाइल फोन, 5 हजार रुपये नगद और बोलेरो गाड़ी को जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details