पटनाः राजधानी की कदम कुआं थाना पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पांच चेन स्नैचर्स को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इलाके के लोग कई दिनों से चेन स्नैचर्स से परेशान चल रहे थे. अभी हाल ही में इलाके में कुछ दिनों पहले दो महिलाओं की सरेराह अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली थी. पीड़ित महिला ने कदम कुआं थाने में मामला दर्ज करवाया था. ऐसे में मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तारी
वो पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने उसी की मदद से अपराधियों को चिन्हित किया, फिर विभिन्न इलाकों से पांच चेन स्नैचर्स को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान एक अपराधी के पास से लोडेड पिस्टल भी बरामद हुआ है.