बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः मंत्री के ड्राइवर का बेटा निकला चेन स्नैचर, केंद्रीय विद्यालय में करता है पढ़ाई - patna chain snatching case

पटना के कदम कुआं में चैन स्नैचिंग से परेशान महिलाओं ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. ऐसे में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से अलग-अलग थाना क्षेत्र से पांच चैन स्नैचर्स को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

चैन स्नैचर्स

By

Published : Aug 25, 2019, 11:45 PM IST

पटनाः राजधानी की कदम कुआं थाना पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पांच चेन स्नैचर्स को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इलाके के लोग कई दिनों से चेन स्नैचर्स से परेशान चल रहे थे. अभी हाल ही में इलाके में कुछ दिनों पहले दो महिलाओं की सरेराह अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली थी. पीड़ित महिला ने कदम कुआं थाने में मामला दर्ज करवाया था. ऐसे में मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तारी
वो पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने उसी की मदद से अपराधियों को चिन्हित किया, फिर विभिन्न इलाकों से पांच चेन स्नैचर्स को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान एक अपराधी के पास से लोडेड पिस्टल भी बरामद हुआ है.

घटना की सीसीटीवी फुटेज

अपराधियों में से एक मंत्री के ड्राइवर का बेटा
गिरफ्तार अपराधियों में से एक अपराधी ने खुद को किसी मंत्री के ड्राइवर का बेटा बताया है. उसने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए कहा कि उसने किसी व्यक्ति से कर्ज ले रखा था. उसी कर्ज को चुकाने के लिए वह चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देता था.

बरामद हथियार

एक हथियार की भी बरामदगी
मामले के बारे में कदम कुआं थाना प्रभारी ने बताया कि चेन स्नैचिंग मामले में इन पांचों अपराधियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक हथियार भी बरामद किया गया है. इसके बाबत शास्त्री नगर थाने में भी एफआईआर दर्ज करवा दी गई है.

सीसीटीवी फुटेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details