पटना: राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र के आशियाना दीघा मोड़ के पास से पुलिस ने 4 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से आधा दर्जन मोबाइल, कई एटीएम और 3 लाख रुपया कैश जब्त किया है.
पटना: पुलिस ने 4 संदिग्ध युवकों को दबोचा, 3 लाख कैश समेत कई बैंकों के एटीएम जब्त - bihar crime news
आशियाना दीघा मोड़ के पास से पुलिस ने 4 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इनके पास से पुलिस ने 3 लाख कैश समेत कई बैंकों के एटीएम कार्ड जब्त किए है.
पटना के आशियाना दीघा रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान दीघा थाने की पुलिस को एक कार पर सवार चार संदिग्धों पर नजर पड़ी. इसके बाद पुलिस टीम ने जब उस गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली. तो पुलिस अधिकारी भी हैरान हो गए. गिरफ्तार सभी लोग बेतिया के रहने वाले है. गिरफ्तार युवकों की पहचान सुमित कुमार, चुन्नू, मनीष कुमार और वीरेंद्र के रुप में की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस अब हिरासत में लिए गए इन चारों यूवकों की हिस्ट्री का पता लगाने में जुट गई है. साथ ही हिरासत में लिए गए संदिग्धों के पास से जब्त एटीएम कार्ड के बैंक डिटेल्स को भी पुलिस खंगालने में जुटी गई है.