पटना: बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगने के बाबजूद भी शराब का खेप लाने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में पटना सिटी चौक थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हीरानन्द साह गली और बाईपास थाना के मरची गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब के साथ सौरभ कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं इस दौरान दूसरा शराब कारोबारी भागने में सफल रहा.
पटना में पुलिस ने देसी-विदेशी शराब के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार - 3 liquor smugglers
बिहार पुलिस को शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने में लगातार सफलता मिल रही है. इसी कारण शराब कारोबारियों के पसीने छूट रहे है.
तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस का कहना था कि गुप्त सूचना मिली थी की हीरानन्द साह गली में शराब का खेप लाया जा रहा है. जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की. जहां पुलिस ने एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने कहा कि हीरानन्द साह गली और बाईपास थाना क्षेत्र में कुल तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
जांच में जुटी में पुलिस
दरअसल, पटना पुलिस की ओर से शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए कई योजना बनाई गई है, जिसमें पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है. इसी कड़ी में देसी-विदेशी शराब के साथ कई तस्करों को भी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.