बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख के गहने और 5 लाख कैश के साथ 2 गिरफ्तार - bihar news

कुछ दिन पूर्व लोजपा का कार्यक्रम बापू सभागार में मनाया गया था. जिसमें मोहम्मद सनवर नाम के चोर ने कई लोगों का पैकेट मारा था. जिसके कई दिनों बाद सनवर पुलिस के हाथ लगा, पुलिस ने जब पूछताछ शुरु की तो उसने बताया कि सारा माल मोहम्मद वकील के पास है

patna
15 लाख के गहने और 5 लाख कैश बरामद

By

Published : Nov 30, 2019, 6:12 PM IST

पटनाः गांधी मैदान थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो शातिर पॉकेटमार को पकड़ा है. ये शातिर चोर पॉकेटमारी के पैसे से सोने के गहनों की खरीद किया करते थे. पुलिस ने इनके पास से सोने के गहने और कई सामान बरामद किए हैं.

दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल, कुछ दिन पूर्व लोजपा का कार्यक्रम बापू सभागार में मनाया गया था. जिसमें मोहम्मद सनवर नाम के चोर ने कई लोगों का पॉकेट मारा था. जिसके कई दिनों बाद सनवर पुलिस के हाथ लगा. पुलिस ने जब पूछताछ शुरु की तो उसने बताया कि सारा सामान मोहम्मद वकील के पास है. जिसके बाद पुलिस ने मोहम्मद वकील के घर छापेमारी की तो पुलिस के हाथ सोने का खजाना लगा. जिसमें चोरी के सामान, गहना और कैश था.

2 पॉकेटमार चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

15 लाख के आभूषण बरामद
इन दोनों शातिर चोरों के पास से पुलिस ने तकरीबन 15 लाख के गहने और 5 लाख कैश बरामद किये हैं. ये शातिर चोर चोरी किये हुए पैसे से गहना खरीदते थे. ये बड़ी कार्रवाई गांधी मैदान थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई है. पुलिस की माने तो पहले भी ये लोग जेल जा चुके हैं. पुलिस इनके गिरोह के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है और मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details