पटना: राजधानी में एक छात्रा के साथ चार युवकों ने मिलकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस बात की जानकारी मिलते ही पटना के कारगिल चौक पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं इकट्ठा हो गए. छात्र-छात्राएं पीड़िता के साथ हुए घटना के मामले में आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग को लेकरघंटों सड़क जाम किया.
हालांकि, इस मामले में शामिल एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके कुछ घंटों बाद ही इस घटना में शामिल दूसरे युवक ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
ईटीवी भारत से बातचीत करती एसएसपी गरिमा मलिक 'जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी'
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही इस घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि दूसरे युवक ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. जल्द ही इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दरसअल, पीड़िता मॉडलिंग करती है. उसके कॉलेज में पढ़ने वाले युवक ने उसकी मॉडलिंग की तस्वीर कुछ दिन पहले खिंची थी. उसी तस्वीर को देने के बहाने उसे बाइक पर बिठा कर एक दोस्त के कमरे में ले गया. जहां अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ मिलकर पीड़िता से दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया. वहीं, एसएसपी ने बताया कि इस मामले में 2 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ गए है. अन्य दो आरोपियों को पकड़ने के लिये छापेमारी जारी है.