बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस ने 10 कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार, 16 लूट की घटनाओं को दिया था अंजाम - एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस गैंग के पकड़े जाने से एक साथ 16 आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है. इन अपराधियों के पास से 5 पिस्टल, 5 देसी कट्टा, 88 जिंदा कारतूस, 12 मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक को बरामद किया.

patna
10 कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 9:43 PM IST

पटना:राजधानी के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. राजधानी के कई थाना इलाकों से लूट, रंगदारी और गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम देने वाले 10 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं.

16 लूट की घटनाओं को दिया अंजाम
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह उनकी टीम के लिए एक बहुत बड़ी कामयाबी है. इन अपराधियों ने रूपसपुर दानापुर, खगोल नेउरा, बिहटा और नौबतपुर सहित पटना पश्चिमी इलाकों में पिछले 1 साल के अंदर 16 लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. इसमें लूट की 10 वारदात को बीते तीन-चार महीनों के अंदर गैंग ने अंजाम दिया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

16 अपराधिक मामलों का खुलासा
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस गैंग के पकड़े जाने से एक साथ 16 अपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है. इन अपराधियों के पास से 5 पिस्टल, 5 देसी कट्टा, 88 जिंदा कारतूस, 12 मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक को बरामद किया है.

Last Updated : Feb 12, 2020, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details