पटना: यौन शोषण के एक मामले में फुलवारी शरीफ पुलिस ने मुनीर कॉलोनी से मो. रेहानुद्दीन नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उक्त युवक शादी का झांसा देकर 2017 से ही एक महिला का यौन शोषण कर रहा था. आरोपी पीड़ित महिला को ब्लैकमेल कर पैसे भी ऐंठता था.
कैसे हुआ खुलासा
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब रेहानुद्दीन की पत्नी को इसकी भनक लगी. उसके बाद उसने पीड़ित महिला के पति को सारी तस्वीरें दिखा दीं. इसके बाद पति की पूछताछ में महिला ने सारी बातें बतायीं.
ये भी पढ़ें-पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, अब तक नहीं हो पायी है पहचान
पहले से ही शादीशुदा है आरोपी-पीड़िता
बता दें कि आरोपी युवक और पीड़िता दोनों पहले से ही शादीशुदा हैं. मामले का खुलासा होने के बाद पीड़ित महिला अपने पति के साथ फुलवारी शरीफ थाने पहुंची. वहां उसने यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद आरोपी मोहम्मद रियाजुद्दीन को फुलवारी शरीफ के मुनीर कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-पटनाः न्यायालयकर्मी के बंद घर से लाखों की चोरी, FIR दर्ज
पुलिस जांच में जुटी
आरोप है कि यौन शोषण के दौरान गर्भवती होने पर महिला का गर्भपात भी कराया गया. बताया जाता है कि महिला और रेहानुद्दीन का 2017 में परिचय हुआ था. उसके बाद दोनों की नजदीकी बढ़ी. होटलों में मिलने लगे. इसी दौरान उसने आपत्तिजनक वीडियो बना ली. इस अश्लील वीडियो को दिखाकर ही वह महिला को ब्लैकमेल कर रहा था.