बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : UNLOCK-4 उल्लंघन मामले में पुलिस ने अब तक 58 लोगों को किया गिरफ्तार - बिहार में कोरोना

कोरोना की रोकथाम और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन कराने के लिए बिहार पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. इस क्रम में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

पटना
पटना

By

Published : Sep 24, 2020, 7:48 PM IST

पटना:बिहार में लगातार करोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अनलॉक 4 को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला अधीक्षकों को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है. 1सितंबर से अब तक कुल 16 एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं अब तक कुल 58 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस लगातार वाहनों को जब्त और वाहन मालिकों को गिरफ्तार कर रही है.

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने पूरे बिहार भर का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद बिहार गृह विभाग का आदेश का पालन करते हुए 1 सितंबर से अब तक कुल बिना मास्क पहने 11,6847 लोगों पर कार्रवाई की गई है. वहीं अब तक 58,42,350 रुपये फाइन के रूप में बिना मास्क पहने वाले लोगों से वसूला गया है. एडीजी मुख्यालय ने बताया कि गुरुवार को बिहार भर में कुल 3,584 लोगों पर कार्रवाई की गई. 1,79,200 रुपये फाइन के रूप में वसूले गए हैं.

मास्क पहनने को लेकर सख्त नजर आ रही पुलिस
बता दें कि बिहार में मास्क पहनना अनिवार्य है. बिना मास्क पहने लोगों से 50 रुपये फाइन के रूप में लिया जा रहा है. दरअसल, प्रशासनिक सख्ती के बावजूद देश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बिहार सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है. बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details