बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर: नाव हादसा रोकने के लिए पटना पुलिस गंगा घाटों पर मुस्तैद

दानापुर में गंगा जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. दियारा के कुछ इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं गंगा घाटों पर पटना पुलिस की तैनाती की गई है. ताकि कोई अनहोनी न हो.

danapur
गंगा घाटों पर पुलिस तैनात

By

Published : Sep 5, 2020, 5:39 PM IST

पटना: दानापुर में गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिससे दियारा के लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गंगा घाटों की सुरक्षा का इतंजाम पटना पुलिस की मौजूदगी में हो रही है. ताकि लोग नाव से सुरक्षित सवारी कर सके.

गंगा का जलस्तर बढ़ा

बता दें कि बिहार में एक तरफ कोरोना ने तबाही मचाई है, तो दूसरी तरफ बाढ़ की चपेट में लोग आ गए हैं. वहीं दानापुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से दियारा के कुछ इलाके में पानी घुस गया है. साथ ही बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है. जिससे लोग बाढ़ के खतरे से भी डरे हुए हैं.

गंगा घाटों पर सुरक्षा में लगी पुलिस.

प्रशासन मुस्तैद

पटना प्रशासन बाढ़ की पानी पर नजर रखा हुआ है. वहीं दानापुर के घाटों की सुरक्षा के इंतजाम भी प्रशासन देख रहा है. जिसको लेकर पटना पुलिस को सुरक्षा में लगाए गए है. ताकि नाव पर सवारी कम और ओवरलोडिंग ना हो, इससे खतरा न बन सके.

गंगा नदी में नाव की सवारी.

पुलिस तैनात

दानापुर में विभिन्न घाटों से नाव की परिचालन गंगा नदी में होता हैं. जिसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट हैं. नासरीगंज घाट पर पुलिस को तैनात कर दिया हैं. दियरा से आने -जाने वाले नाव पर सवारी ओवरलोडिंग नही हो और दियरा के लोगो को दानापुर बाजार में सुरक्षित आ जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details