पटनाःकोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए पूरा देश लॉकडाउन है. सारा काम-धंधा ठप पड़ा है. लोग अपने-अपने घरों में कैद है. इसका असर आम जनता के साथ-साथ जानवारों पर भी दिख रहा है. आवारा जानवरों को खाना नहीं मिल रहा है.
पटनाः लॉकडाउन में आवारा कुत्तों का नहीं भर रहा पेट, पुलिस ने उठाया खाना खिलने का बीड़ा - पटना में कुत्ते
पुलिस लॉकडाउन की वजह से हो रही परेशानी में आम जनता के साथ-साथ जानवरों की भी मदद रही है. पटना में पुलिस आवारा कुत्तों को खाना खिला रही है.
पुलिस ने उठाया बीड़ा
ऐसे में पुलिस सड़क और गलियों में घूमने वाले बेजुवान-बेसहारा जानवरों का पेट भरने का बीड़ा उठाया है. पटना पुलिस कुत्तों को बिस्कुट और ब्रेड खिलाती नजर आ रही है. दरअसर, आवारा कुत्ते लोगों के घरों में बचे खाने या होटर-ठेलों से फेके जाने वाले खानों से पेट भरते थे. जिसपर फिलहाल लगभग विराम ही लग गया है.
तत्पर दिख रही पुलिस
बता दें कि लॉकडाउन में लोगों को घरों में रहते हुए किसी चीज की दिक्कत ना हो इसके लिए पटना पुलिस लगातार तत्पर दिख रहीं है. जरूरतमंदों को राशन और दवाइयां पहुंचा रही है. वहीं, पटना पुलिस अब कुत्तों के भी तारणहार बनकर सामने आए हैं.